
अंडा ठेला संचालक पर चाकू तानकर मारपीट के आरोपी एवं मोटरसाइकिल आगजनी के आरोपियों का निकला जुलूस….
बिलासपुर –सरकंडा पुलिस ने दो अलग अलग मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इनके पास से हथियार बरामद कर जप्त किया गया।वही इन आरोपियों की हेकड़ी निकालते हुए इनका थाना क्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया।
थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष आहुजा पिता प्रभातमल आहुजा उम्र 32 वर्ष निवासी हुण्डई चौक सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.08.2025 के रात्रि करीब 08.40 बजे वह रामसेतु पुल के पास अपने ठेला के पास प्लेट धो रहा था उसी समय लक्की यादव अपने साथियों के साथ बुलेट गाड़ी में आया और पुरानी विवाद पर से देखते ही अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे मना करने पर लक्की यादव वाद-विवाद करते हुये अपने हाथ में रखे बल्ली एवं डंडा से मारपीट किया।
तथा उसके साथी मोह. शोएब एवं अमन सोनकर अपने-अपने हाथ में रखे चाकू एवं तलवार दिखाते हुये अश्लील गाली गलौच करते जान से मार देने की धमकी देते हुये चाकू दिखाते हुये सभी भाग गये, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1199/25 कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी विकास ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रक्षाबंधन त्यौहार के दिन इसका साला सुभाष चौक चिंगराजपारा स्थित घर आया था।रात्रि में खाना खाकर सो गए थे।तब रात्रि करीब 2.00 बजे इनका पड़ोसी सुखदेव धीवर फोन करके बताया कि घर के आंगन में खड़ी पल्सर गाड़ी में आग लगकर धुंवा निकल रहा है। जिससे वह बाहर निकल देखा तो पल्सर गाड़ी पूरी तरह जल गई थी। जिसे पानी डालकर बुझाये हैं कोई अज्ञात व्यक्ति बाउण्ड्री कूदकर घर अंदर घूसकर गाड़ी में आग लगाया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1099/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम तैयार कर आरोपियों के धरपकड़ हेतु रवाना किया गया, जिनके द्वारा पता तलाश करते हुये आरोपी मोह. शोएब एवं अमन सोनकर को इनके घर में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर संतोष आहुजा के साथ वाद विवाद कर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये मोह. शोएब अपने पास रखे लोहे का चाकू एवं अमन सोनकर अपने पास रखे तलवार बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी विकास ठाकुर के घर के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के अवलोकन पर हिमेश उर्फ राहुल साहू एवं दीनू साहू उर्फ दउवा के के द्वारा घर के बाहर खड़े पल्सर को आग लगाना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।वही इस घटना का मुख्य आरोपी लक्की यादव अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है।जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।