छोटा हाथी में अचानक लगी आग….आगजनी से क्षेत्र में मची अफरा-तफरी….

बिलासपुर– तारबहार थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड राजीव प्लाजा के पास खड़ी एक छोटा हाथी गाड़ी में अचानक आग की लपटों से घिर गई। घटना इतनी तेजी से हुई कि कुछ ही मिनटों में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी ड्राइवर कुछ समय पहले ही वाहन को बाहर खड़ा कर घर के अंदर गया था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से वाहन में आग भड़क उठी। लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ी का बड़ा हिस्सा जल चुका था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की जानकारी समय रहते पुलिस या फायर ब्रिगेड तक नहीं पहुंच पाई, जिससे आग पर काबू पाने में देर हुई। हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जिससे बड़ा हादसा टल गया, वरना आग आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

Related Articles

Back to top button