जिला अस्पताल में नसबंदी के बदले रिश्वतखोरी का आरोप, महिला डॉक्टर पर कार्रवाई की लटकी तलवार


बिलासपुर– जिला अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के बदले पैसे मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम सेमरचुआ निवासी जयंत्री पटेल नामक महिला ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के बदले डॉक्टर वंदना चौधरी ने उससे 6,000 रुपये की मांग की। महिला से तत्काल 2,000 रुपये भी वसूल लिए गए और शेष रकम न देने पर डॉक्टर ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उसे ‘नरक’ जाने तक का श्राप दे डाला।


इस घटना का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें डॉक्टर की कथित आवाज साफ़ तौर पर पैसे की मांग करते हुए सुनी जा सकती है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।



घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर डॉक्टर वंदना चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



यह मामला सरकारी अस्पतालों में जारी भ्रष्टाचार की कड़ी एक और कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। जहाँ एक ओर सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मुफ्त उपलब्ध कराने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गरीब और जरूरतमंद मरीजों से अवैध वसूली की घटनाएं आम होती जा रही हैं।

जनता अब दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों का विश्वास कायम रह सके और ऐसे अमानवीय कृत्यों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button