महर्षि विश्व शांति दिवस पर योग आयोग और महर्षि स्कूल टीचर्स के द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं महर्षि ग्रुप आफ टीचर्स के तत्वाधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।यह शिविर का आयोजन महर्षि विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गाया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह एवम् प्रिंसिपल गायत्री अवस्थी के द्वारा मां सरस्वती एवम् संत महर्षि महेश योगी के छाया चित्र का पूजन , माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ (मास्टर ट्रेनर छ. ग. योग आयोग) के द्वारा योग का प्रशिक्षण स्कूली छात्रा- छात्राओं एवम् वार्ड के गणमान्य नारिको को प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रविंद्र सिंह ठाकुर (सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग) महर्षि स्कूल हेमू नगर बिलासपुर की प्रिंसिपल गायत्री अवस्थी ज्वाला प्रसाद पांडेय युवा नेता राकेश केसरी योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ (मास्टर ट्रेनर छ. ग.योग आयोग) रुकमणी मानिकपुरी, समस्त शिक्षकगण एवम् वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर बरसात के मौसम में योग एवम् मेडिटेशन का लाभ उठाकर स्वस्थ जीवन के पथ पर अग्रसर हुए। इस शुभ अवसर पर आदरणीय रविंद्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन के माध्यम से भावातीत ध्यान (महर्षि महेश योगी) के संबंध में योग साधकों को अवगत कराया साथ ही इस पथ पर चलने का आग्रह किया।