पार्षद की गुंडा गर्दी पैसा नही देने पर काम रोकवाने व जान से मारने की सुपरवाइजर को दी धमकी अनु.जाती/अनु.जनजाति व सिविल लाइन थाने में पार्षद के खिलाफ की गई लिखित शिकायत

बिलासपुर- नगर निगम बिलासपुर के वार्ड नं.23 कुम्हारपारा में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा है।

जहां वार्ड नं.12 के पार्षद सीताराम जायसवाल के द्वारा रोड कार्य पर लगी कंपनी के सुपरवाइजर दीपक कुमार टंडन पिता सौखीलाल टंडन निवासी साई नगर उसलापुर को जातिगत गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसपर दीपक टंडन ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना एवं अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति थाना सरकंडा के माध्यम से पुलिस अधीक्षक व आईजी बिलासपुर से की है।

दीपक टंडन ने थाना में आवेदन प्रस्तुत कर इसमें बताया कि बिलासपुर नगर निगम वार्ड नं.12 के पार्षद सीताराम जायसवाल के द्वारा मुझसे वसूली के नाम पर पैसों की मांग की गई। फिर जब मैंने पैसा देने से मना किया तो उन्होंने मुझे काम रोकवाने के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जातिगत गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है। दीपक ने बताया कि पार्षद के द्वारा दिये गए गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का उनके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है।

प्रार्थी दीपक टंडन ने थाना प्रभारी से सीताराम जायसवाल पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही कहा की उन्हें और उनके ठेकेदार धनश्याम कुर्रे के साथ किसी भी तरह की घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी पार्षद सीताराम जायसवाल की होगी।

Related Articles

Back to top button