
कार में स्टंटबाजी करना पड़ा भारी….कार सहित एक युवक को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार….खबर का हुआ असर….एक्शन में सरकंडा पुलिस….
बिलासपुर–गुरुवार की शाम को सरकंडा क्षेत्र की सड़कों में कार में स्टंटबाजी करने वाले युवकों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।इस खबर के बाद तत्काल सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार सहित एक युवक को धरदबोचा।बाकी अन्य युवकों की पातासाजी में सरकंडा पुलिस जुटी हुई है।जिन्हें जल्द पकड़ने की बात पुलिस कह रही है।आपको बताते चले कि गुरुवार की शाम को सरकंडा चांटीडीह से मुक्तिधाम सड़क मार्ग में कार के बाहर निकल कर हो हंगामा कर सड़क में आने जाने वाले राहगीरों को डराते धमकाते हुए हो हंगामा कर रहे थे।इन युवकों की इस हरकत का वीडियो को पीछे चल राहगीर ने बना लिया।इस वीडियो के सामने आने के बाद सरकंडा पुलिस हरकत में आई तत्काल कार्रवाई करते इन युवकों की पातासाजी में जुटकर सरकंडा क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए कार सहित एक युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।जहां पकड़े गए युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।वही अन्य युवकों की पता तलाश की जा रही है।जिनको जल्द पकड़ने की बात सरकंडा पुलिस कह रही है।