आधारशिला बिल्डर ने गौरवशाली 30 वर्षों के सफ़र का यादगार उत्सव मनाया

बिलासपुर–जब राह मुश्किल हो, मंज़िल दूर हो और सपने अटल हों तो दृढ़ संकल्प, मेहनत व जूनून सफलता की राह के हमसफ़र बन जाते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण है आधारशिला बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड। बिलासपुर शहर मे, लगभग 30 वर्षों पूर्व, आम आदमी का घर बनाने का सपना, अनेको कठिनाइयो से भरा था।

इसको महसूस करते हुये अटल श्रीवास्तव व अजय श्रीवास्तव दोनो भाइयो ने निजी आवास कालोनियो का निर्माण कर आम आदमी की इस समस्या को सुलझाने के लक्ष्य के साथ 22 फरवरी 1994 को आधारशिला बिल्डर प्रा.लि. की शुरूआत की।

इस शुरूआत को मजबूती व गति देते हुये आज वे सफलता के 30 शानदार वर्ष पूर्ण कर चुके है। इस गौरव व हर्ष के अवसर पर आधारशिला बिल्डर ने, अपनी इस बड़ी सफलता को अपने शुभचिंतको व सम्मानीय ग्राहको के साथ, भव्यस्तर पर उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाया।

10 मार्च रविवार को उनके माइल स्टोन प्रोजेक्ट विजयापुरम के विजया रिजेंसी परिसर मे, संपन्न हुये इस कार्यक्रम में अतिथियो के स्वागत के साथ दीप प्रज्जवलन एवं केक काट कर किया गया। इसके पश्चात आधारशिला विद्यामंदिर के विद्यार्थियो ने आकर्षक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित लोगो ने बहुत सराहा। आधारशिला ग्रूप के डायरेक्टर अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में इन 30 वर्षों की उपलब्धि पूर्ण यात्रा में अपने अनुभव को बताते हुए उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी ओर इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आधारशिला बिल्डर का लक्ष्य, अच्छे परिवेश की सुव्यवस्थित कालोनी का निर्माण कर आम आदमी के सपनों को साकार करना रहा है। उन्होंने कहा कि आधारशिला बिल्डर, बिलासपुर में कालोनाइजर लाइसेंस पाने वाले पहले कालोनाइजर हैं।

साथ ही इन्होने रेरा के मापदंडो को पूरा करते हुये, गुणवत्ता के साथ ज़रूरी सुविधाएँ उपलब्ध करायी हैं। अटल श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमारे लिये, सबसे संतुष्टि की बात है ये है की, 30 वर्षों पूर्व हमसे एक प्लाट या मकान खरीदने वाले कस्टमर्स भी, किसी दूसरे प्लाट या मकान खरीदने के लिए हमारे पास ही आते है- ग्राहकों की ऐसी संतुष्टि व विश्वास ही हमारी बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर आधारशिला ग्रूप की 30 वर्षों के सफर को एक आडियो विज़ुअल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
इसी तरह विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शको को गुदगुदाया ।

आधारशिला की टीम ने बीते 30 वर्षों के अपने अनुभव भी शेयर किये। सभी दर्शको ने “सैनिक स्कूल डांस के कार्यक्रम की काफी पसंद किया। इसके बाद आधारशिला ग्रूप के फाउंडर डायरेक्टर अटल श्रीवास्तव ने, अपने ग्रूप के विकासयात्रा में हुये अनुभव को शेयर करते हुये अपनी टीम शुभचिंतकों व बिलासपुर की जनता को उनके सहयोग व स्नेह के लिये भावुक मन से धंन्यवाद दिया और उनकी सराहना भी की।
अटल श्रीवास्तव का कहना था कि – 30 वर्षों पहले हमने देखा और महसूस किया कि आम आदमी के लिये खुद का घर बनाने का सपना, पूरा करना कितना कठिन होता था। इसी को समझते हुये हमने आधारशिला बिल्डर की शुरूआत की। जैसे-जैसे हम निजी आवासीय कॉलोनीज बनाते गये संतुष्ट ग्राहकों के बढ़ते विश्वास ने हमे हर मोड़ पर, साथ दिया और हमारा आत्मविश्वास बढ़ता गया। 2011 में आधारशिला विद्या मन्दिर की शुरूआत हुई। अब एक नवीनतम उपलब्धि हासिल करते हुए आधारशिला विद्या मन्दिर स्कूल मेंकक्षा 6 से सैनिक स्कूल की शुरूआत हो रही है इससे बिलासपुर में, शिक्षा को एक नये स्तर तक पहुंचाया जा सकेगा। आधारशिला टीम के साथ ही उपस्थित सम्मानीय अतिथिजनों, वेंडर एवं सहयोग एसोसिएट्स को भी सम्मानित किया गया। आधारशिला के स्टाप – सुरेन्द्र तिवारी, रमेश यादव, स्व. अश्वनी यादव (सम्पती यादव), अखिलेश केशरवानी, वीरेन्द्र पटेल, फिरोज मेमन, रोहित साहू, लोकेश वर्मा, महेतराम सिगरौल, बलराम गोले,दिलीप शर्मा, मगुडी पंडा, निरंजन पंडा,सोनू यादव, बलराम मिश्रा, राजीव दास, आधारशिला विद्या मंदिर -जना स्वामी सर, जी आर मधुलिका, जय चक्रधारी, श्री जोसी जोस, हॉस्पिटल – कुलदीप वाजपेयी, शेएब खान, कमल सिंह, रामू धुर्वे, श्री तोतन हजारे,राज यादव कांट्रेक्टर – बैशाखू राम साहू, सिविल वर्क, मदन कौशिक, टाईलस वर्क, श्यामू यादव, प्लाम्बर, महेन्द्र देवांगन, इलेक्ट्रीशियन, संत राम साहू, कॉरपेंटर, राम कुमार यादव, प्लाम्बर, संतोष यादव, पेंटर, सपलायर वेंडर – भूपेन्द्र जैन, बाहुबली टाईल्स, शब्बीर, बंदुकवाला सेल्स प्रा.लि. पेंट, राकेश लालवानी, शंकर पाईप,राजेश जुनेजा, राजेश आयरन हार्डवेयर,दीशांत श्रीवास्तव, दीशांत श्रीवास्तव जेसीबी वर्क, संदीप अग्रवाल, लाईट जोन इलेक्ट्रिकल, सिद्धार्थ गोयल, शुभम इलेक्ट्रिकल,अविनाश श्रीवास्तव, आरके फ्रेब्रिकेशन, नितिन सुशीर, स्पेश बुड डोरस फर्नीचर, श्रीकांत सोनी, एसीसी ब्लाक ब्रिक्स, श्री देवेन्द्र, स्कायलर विडों अजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अतिथियों व टीम को धन्यवाद व्यक्त किया।
उपस्थित अतिथिगण – डीजे राव, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक, सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक श्री संजय सिन्हा, चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय शर्मा, एचडीएफसी होम लोन-गणेश,संदीप श्रीवास्तव, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, चंदेश श्रीवास्तव, विधी सलाहकार आधारशिला, विवेक बाजपेयी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, महेश दुबे (टाटा) कांग्रेसी नेता, उदय सोनी, अध्यक्ष विजया रेसीडेंसी, सम्माननीय क्लाइंट्स, राजीव सिंग, ध्रुव ज्योति भट्टाचार्य, अपोलो हास्पिटल के डाॅ. सुशील कुमार, केयर एंड क्योर, डॉ. एस के वर्मा एवं डॉ. सुनीता वर्मा, नीतू अटल श्रीवास्तव , रश्मि अजय श्रीवास्तव , रूपाली श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, आशीष ताम्रकार, एजीएम होम लोन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अनिल एवं अतुल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अतिथि मौजूद रहे।
आधारशिला बिल्डर की 30वी सालगिरह का यह उत्सव न केवल ग्रूप की उपलब्धियां के साथ भविष्य की बुनियाद मजबूत करने के प्रयासों के लिए एक यादगार अवसर रहा। इस कार्यक्रम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छैला जी ग्रूप के गायको ने मंत्रमुग्ध किया जिनमें तरूण शर्मा, मंजू राव, श्रुक्ति विश्वास चिठ्ठी आई है…, आज जाने, चाँदी जैसे रंग जैसे मुधुर गीतो से लोगों को मन्धमुक्त कर दिया। मंच संचालन आरजे दिशा, एवं इवेंट मैनेजमेंट एवं एडवर्टाइजिंग की जिम्मेदारी एड प्रयास द्वारा निर्वाह की गई।

Related Articles

Back to top button