आधारशिला न्यू सैनिक स्कूल ने किया पद्मश्री पं.रामलाल बरेठ का सम्मान’ मदर्स डे पर महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित कर हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन’
बिलासपुर –“हर मुश्किल को पार करे जो,
मन से कभी ना माने हार
उत्साह, उमंग और अनुशासन,
सैनिक जीवन का आधार”
आधारशिला विद्या मन्दिर में आयोजित तीन दिवसीय ‘वॉरियर कैरियर फेस्ट’ का आज रविवार को दिनाँक 12 मई को समापन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रायगढ घराने के कत्थक नर्तक पद्मश्री पं. रामलाल बरेठ जी थे। गेस्ट ऑफ आनर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव सहित कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में नेचर biodiverrsity एसोसिएशन के अध्यक्ष मंसूर खान ,NGO से युवा साथी हिना और ब्रैंडन, क्रेडाई से सोहेल और प्रणय राय, सुश्री डॉ.नमिता श्रीवास्तव व डाक्टर मनीष श्रीवास्तव सक्षम संस्था दिव्यांग से अंजली चावड़ा,शिव शक्ति कला से राधिका पाखी,फार्मरस् प्राइड बिलसपुर से संदीप शर्मा,अग्रज नाट्य दल से अनीश श्रीवास और रमाकांत सोनी, भातखंडे विश्व विद्यालय से सचिन उपस्थित हुए तथा सभी ने पद्मश्री पंडित रामलाल बरेठ जी का श्रीफल और शॉल से सम्मानित किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंग बिरंगी वेशभूषा में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए तैयार बच्चें सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे थे। ग्रुप डांस कॉम्प्टीशन मे भी बच्चों में बहुत उत्सुकता थी निर्णायक के रूप में सेवा भारती सचिव बिलासपुर से श्रीमती लता गुप्ता ,सुश्री नीलम शर्मा नृत्य सखा कला बिलासपुर से उपस्थित रहे। मातृ देवो भव: ‘ हमारी भारतीय संस्कृति का मूल आधार है और हम सबके जीवन में माँ सर्वोपरि होती है। संयोग वश 12 मई को पूरे विश्व में मदर्स डे का सेलिब्रेशन किया जा रहा था। विद्यालय ने इस ख़ास मौके को और ख़ास बनाते हुए इस अवसर पर स्थानीय महिला क्रिकेट खिलाडियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।तीन दिवसीय इस कार्यक्रम पहले दिन पंडवानी गायिका ‘ऋतु वर्मा’की गायिकी और दूसरे दिन सत्यम भारती द्वारा ‘फील द रिदम’ लोगों के आकर्षण का केंद्र थे।इस फेस्ट को लेकर बच्चों और अभिभावकों में काफी उत्साह और जोश दिखाई दिया। बच्चें अपनी रुचि से पेंटिग, पहेलियाँ, प्रश्नोंत्तरी,टी शर्ट पेंटिग में भाग ले रहे थे तो कुछ छात्र विभिन्न खेलों जैसे हर्डल रेस,टगऑफ वार,शॉट पुट,में व्यस्त थे। लेकिन ज्यादा उत्सुकता का केंद्र आर्मी गैलरी थी,जहाँ उपस्थित वायु सेना से सेवा निवृत्त मास्टर वारेंट ऑफिसर विपिन चंद्र श्रीवास्तव और इंडियनआर्मी से सेवा निवृत्त (एचएमटी)हिमांशु ज्ञानी ने बच्चों और अभिभावकों की सैनिक के जीवन से जुड़ी जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने बताया कि इस सत्र से एवीएम न्यू सैनिक स्कूल की शुरुआत की गई है, जिसमें कक्षा 6वीं सहित अन्य
कक्षाओं में प्रवेशा जारी है तथा बच्चों में अनुशासन, साहस, वीरता जैसे गुणों का विकास कर सेना के विभिन्न पदों में कैरियर बनाने की शिक्षा देता है।ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों का कैरियर सेना में बनाने के इच्छुक इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिवसीय फेस्ट का आयोजन बिलासपुर शहर के गौरव एवीएम न्यू सैनिक विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए सदेव प्रयत्नशील है। विद्यालय के निदेशक एस के जनास्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय हमेशा बेहतर शिक्षा एवम् विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहेगा। प्राचार्या जी आर मधुलिका ने फेस्ट में आए सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया कि आगे भी विद्यालय को आप सभी से इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।