आवटी स्मृति अंडर 16 जिला स्तरीय अंतरशालेय ड्यूज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आधारशिला विद्या मंदिर और छत्तीसगढ़ स्कूल ने जीता मैच…..

बिलासपुर– क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु नि:शुल्क स्वर्गीय V.D. & A.D आवटी स्मृति अंडर 16 अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जा रहा जिसमें शासकीय /अशासकीय विद्यालय के टीमें भाग ले रही है । इसमें विजेता टीम को 51000 का नगद राशि तथा उपविजेता टीम को 21000 रुपए की राशि एवं कप ईनाम के रूप में दिया जाएगा, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन,बेस्ट फील्डर, इत्यादि अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे
शनिवार को प्रतियोगिता के पांचवें दिन का पहला मैच स्वामी आत्मानंद तिलक नगर स्कूल विरूद्ध आधारशिला विद्यामंदिर के बीच खेला गया ।

जिसमें आत्मानंद तिलक नगर ने टॉस जीता कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 85 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।जिसमें विशाल 24 रन और पार्थ ने 14 रनों का योगदान दिया।आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए युनित ने 18 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए और अभिनव, शिवम और डिशु ने 2 दो दो विकेट प्राप्त किए।इसके बाद आधारशीला विद्या मंदिर ने 85 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिए।आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते अगस्त्य ने 34 रन, और यशराज ने 9 रन बनाए।इस तरह आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल ने यह मैच 8 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच के मैन ऑफ द मैच यूनित को प्राप्त हुआ।

इसके बाद आठवां मैच छत्तीसगढ़ स्कूल बनाम केंद्रीय विद्यालय के मध्य खेला गया।जिसमें छत्तीसगढ़ स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में 144 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।जिसमें अंश कोरी ने सबसे अधिक 45 रन , अरमान पटेल ने 36 रनों का योगदान दिया।केंद्रीय विद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरव कुमार और आयुष ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए और अंश अग्रवाल 2 विकेट मिले।इसके बाद केंद्रीय विद्यालय ने 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.3 ओवर में 118 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई, एक समय केंद्रीय विद्यालय के पास जीत का मौका बना हुआ था परंतु सौरव कुमार के आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई और छत्तीसगढ़ स्कूल ने यह मैच 26 रनों से जीत दर्ज की।

केंद्रीय विद्यालय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरव कुमार ने 26 रन और आदित्य वाजपाई ने 10 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ स्कूल की ओर से अरमान पटेल ने मैच में वापसी कराते हुए 24 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए और राज श्रीवास को 3 विकेट मिले।

मैच के मैन ऑफ द मैच अरमान पटेल को प्राप्त हुआ जिन्होंने ने 36 रन बनाए और 4 विकेट प्राप्त किए। आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण अवती क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह ,रितेश शुक्ला आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह उपस्थित थे,

मैच के निर्णायक डी बालाजी कुमार, उमा शंकर लहरे, सी एम विश्वास और अभिनव शर्मा थे। स्कोरर महेश दत्त मिश्रा, मोहम्मद जाकिर और मोईन मिर्जा थे। मैच के ऑब्जर्वर आसिफ अली, आशीष लहरें, अभ्युदय तिवारी और रीतेश यादव थे।

रविवार 19 जनवरी से क्वार्टर फाइनल प्रारंभ होगा,
जिसमें पहला मैच सुबह 8:00 बजे डीएवी पब्लिक स्कूल बनाम द जैन इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला जाएगा।और दूसरा मैच 11:30 कृष्ण पब्लिक स्कूल बनाम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के मध्य खेला जाएगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button