आधारशिला विद्या मंदिर “न्यू सैनिक स्कूल” (AAISSEE ) प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित…..सीट आबंटन ,दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक परिक्षण की तिथि हुई जारी

बिलासपुर–28 जनवरी 2024 को देशभर में स्थित विभिन्न केन्द्रों में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा(AAISSEE ) आयोजित की गई ।
जिसमें आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के कक्षा पांचवी के बच्चे भी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। जिसका परिणाम दिनांक 13/ 3 /24 बुधवार को घोषित हुआ । इस परीक्षा मे आधारशिला विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने भारी तादाद में अपने लिए स्थान सुरक्षित किया है । इस प्रवेश परीक्षा मे भाग लिए परिक्षार्थियों के लिए विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा नवंबर माह से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी एवं शीतकालीन अवकाश में भी छात्रों व शिक्षकों ने अपना बहुमूल्य समय देकर कक्षाओं की निरंतरता को बरकरार रखा। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में निम्नलिखित विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त कर अपना स्थान सुरक्षित किया।

जिसमें रूचि देवांगन, भास्कर दीप सोनी,अक्षत अग्रवाल, अंबे पटेल, डेविड साहू, आराध्या तिवारी, मौली अवस्थी,मृणालिनी मिश्रा, राजवर्धन सिंह राजपूत,आराध्या सिंह, देशमा ध्रुव,हर्षिता डहरिया, श्रेयश साहू,अभीक बरेठ,अन्नया मिश्रा,देवयांश शर्मा शामिल है।न्यू सैनिक स्कूल मे प्रवेश हेतु ई-काउंसलिंग की प्रक्रिया आठ चरणों मे पूरी होगी। जिसमें प्रथम चरण ई-काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन एवं इच्छित स्थान चयन की तिथि 14.03.24 से 16.03.24 निर्धारित है। स्थान आबंटन व भर्ती के लिए 20.03.24 से 22.03.24 का समय निर्धारित किया गया है। छात्रों के समस्त दस्तावेजों के सत्यापन एवं शारीरिक चिकित्सा परीक्षण की तिथि 25.03.24 तय किया गया है । दस्तावेजों के साथ फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06.04.24 है।
इसके अतिरिक्त आगे की ई- काउंसलिंग की तिथि एवं अन्य विस्तृत जानकारी समय समय पर प्रदान की जाएगी।आधारशिला विद्या मंदिर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को ढेरों शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Back to top button