मलेरिया से बचाव वाली गाड़ी को आप पार्टी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, शहर में घूम घूमकर करेगी दवाई का छिड़काव
बिलासपुर–बिलासपुर में मानसून आते ही जलभराव की समस्या विकराल रूप ले लेती है।
जलभराव की समस्या के साथ साथ डेंगू मलेरिया डायरिया समेत अन्य बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ जाता है।
इसे लेकर नगर निगम किसी भी प्रकार से सजग नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बिलासपुर आम आदमी पार्टी की टीम द्वारा शहर में मलेरिया से बचाव के लिए गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे ने आज अलग अलग क्षेत्रों में मलेरिया के लार्वा को मारने वाली दवा का छिड़काव कर इसकी शुरुआत की शहर अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कई इलाकों में गंदगी और जलभराव की जानकारी उन्हें मिल रही थी, जिसके बाद टीम द्वारा शहर के सभी इलाके में गाड़ी से छिड़काव की कार्ययोजना बनाई गई है।
दवा छिड़काव के लिए नंबर भी जारी किया गया है, जिससे शहर के किसी भी इलाके में कोई भी व्यक्ति फोन के जरिए जानकारी देकर अपने इलाके में दवा का छिड़काव कराया जा सकेगा।