आवटी मेमोरियल अंडर 16 जिला स्तरीय अंतरशालेय ड्यूज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो क्वार्टर मैच हुए….डीएवी और ब्रिलियंट स्कूल पहुंची सेमीफाइनल में…

बिलासपुर–क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी एवं ए .डी.आवटी स्मृति नि: शुल्क अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप चार्टर एकाउंटेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सचेंद्र जैन उपस्थित रहे इस अवसर उन्होंने ने कहा कि स्कूल स्तर पर ही बच्चो कि प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने की यह कार्य क्रिकेट संघ बिलासपुर बखूबी निभा रहा है इसके लिए सभी सदस्यों को बधाई।इस प्रतियोगिता जिसका आज छठवां दिन दो क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया। दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहा ।
रविवार को पहला क्वार्टरफाइनल मैच डीएवी बनाम द जैन इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला गया।जिसमें डीएवी स्कूल ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,और पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी स्कूल ने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाएं।जिसमें बल्लेबाजी करते हुए लक्षित कार्तिकेय ने 31 रन और अनिकेत चक्रवर्ती ने 37 रनों का योगदान दिया ।
द जैन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश पांडे ने दो विकेट अनय प्रताप राजपूत , राजवंश भाटिया और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया ।
इसके पश्चात द जैन इंटरनेशनल स्कूल ने 134 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 22.2 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई।जिसमें बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 34 रन साहिल खान ने 19 रन और जतिन नारंग ने 14 रनों का योगदान दिया।
डीएवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्वर्णिम केसरी ने तीन विकेट आर्यन दिनकर और सात्विक शुक्ला ने दो-दो विकेट प्राप्त किया ।
इस तरह डीएवी स्कूल ने यह मैच 16 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
इसके पश्चात दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल और ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया।
जिसमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में 77 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नाव्या वाधवानी ने 28 रन और अविनाश शुक्ला ने 14 रनों का योगदान दिया।
कृष्णा पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षर तिवारी आरव राय अनंत प्रताप सिंह और आशुतोष अवस्थी ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
इसके पश्चात कृष्णा पब्लिक स्कूल ने 78 का लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत किया और 6 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए इसके पश्चात गौरव अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में वापसी कराई और देखते ही देखते कृष्णा पब्लिक स्कूल की पूरी टीम 13.1 ओवर में 67 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई
कृष्णा पब्लिक स्कूल की ओर से एकमात्र बल्लेबाज आशुतोष अवस्थी ने सबसे अधिक 35 रनों का योगदान दिया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छुपाया ।
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज गौरव अग्रवाल ने पांच ओवर में 17 देकर पांच बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया और साथ में कप्तान नव्या वाधवानी ने चार विकेट प्राप्त किया ।
इस तरह ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल ने यह मैच अपनी गेंदबाजी की बदौलत 10 रनों से बहुत ही रोमांचक ढंग जीत दर्ज की और सेमी फाइनल में जगह बनाई।आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण अवती क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह ,रितेश शुक्ला आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह उपस्थित थे

मैच के निर्णायक सी एम विश्वास अभिनव शर्मा दी बालाजी कुमार और उमाशंकर लहरें थे स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और मोईन मिर्जा थे।
मैच के ऑब्जर्वर आसिफ अली आशीष लहरे अभ्युदय तिवारी और रितेश यादव थे।
सोमवार 20 जनवरी को सातवें दिन का खेल खेला जाएगा जिसमें तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच सुबह 8 बजे डीपीएस बनाम कर्नल एकेडमी के मध्य खेला जाएगा और चौथा क्वार्टर फाइनल दोपहर 12 बजे मैच आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल और छत्तीसगढ़ स्कूल के मध्य खेला जाएगा।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button