गरीब महिलाओं को झांसा देकर समूह से उठाया पैसा नहीं पटाने की बात कहकर हुआ फरार,ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के मस्तूरी स्थित पेंड्री ग्राम की महिलाओं को बैंक से लोन दिला कर और फिर पैसा नहीं पटाने का लालच देखा कमीशन लेकर फरार हुए व्यक्ति की शिकायत करने महिलाएं शुक्रवार को बिलासपुर एसपी ऑफिस पहुंची।

एसपी से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत रहने वाले साहिल नामक युवक ने उन्हें बैंक से लोन लेकर पैसे नहीं पटाने की बात कही थी जिसके बाद सभी महिलाओं से कमीशन लेकर वह फरार हो गया।लेकिन इस बीच जब वह लोन का कमीशन लेने आया था तब हम सभी महिलाओं ने एक राय होकर उसका एक वीडियो भी बनाए थे जिसमे वह हमसे कमीशन की रकम ले रहा है।अब बैंक के अधिकारी कर्मचारी ग्राम में पहुंचकर महिलाओं को लोन पटाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

गरीब महिलाएं अब लोन पटाने में असमर्थता जता रही हैं।जिसके बाद ठगी का शिकार हुई महिलाएं शुक्रवार को बिलासपुर एसपी से शिकायत करने पहुंची। पूरे मामले में साहिल द्वारा भोली भाली महिलाओं को लालच दिया गया था।आर्थिक तंगी से परेशान महिलाओं ने लोन न पटाने की असमर्थता जताते हुए कहा कि साहिल ने कहा था कि एक बार लोन लेने के बाद उसे आधा पटाना पड़ेगा और आधा पैसा माफ कर दिया जाएगा लेकिन अब बैंक द्वारा महिलाओं पर लोन पटाने का दबाव बनाया जा रहा है।जिसकी शिकायत एसपी ऑफिस में कर महिलाओं ने न्याय दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button