
अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 का आयोजन….
बिलासपुर–जिला नारायणपुर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुलिस नारायणपुर एवं अन्य संस्थानों के सहयोग से 2 मार्च 2025 को सवेरे 5ः00 बजे अबूझमाड़ महोत्सव के तहत अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 का आयोजन हाई स्कूल ग्राउंड नारायणपुर में किया गया है। मैराथम में राज्य एवं देश-विदेश से धावक भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन शुल्क 299/- के साथ वेबसाईड https://runabhujhmad.in/ पर पंजीयन किया जा सकता है। आयोजन में 15.85 लाख से अधिक की पुरस्कार राशि, विशेष मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को आवास, भोजन, टी-शर्ट, आरएफआईडी युक्त चेस्ट नंबर, वेलकम किट निःशुल्क दिया जाएगा।