NTA द्वारा NEET परीक्षा में गड़बड़ी एबीवीपी ने ज्ञापन सौंपा….
बिलासपुर–नीट परीक्षा NTA के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें इस वर्ष 24 लाख विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सामिल हुवे थे । जिसमें सभी विद्यार्थी अपना पूर्ण समय व घर को छोड़कर के नीट की एग्जाम की तैयारी करते हैं इसके बावजूद अत्यंत मेहनत करने के बाद भी यह परिणाम आता है कि NEET जो एग्जाम है उसमें गड़बड़ी हुई है गड़बड़ी कुछ इस तरह से समझ में आती है।
कि 4570 एग्जामिनेशन सेंटर में 6 सेंटर ऐसे हैं जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के 720 -720 मार्क्स आए हैं जो की इत्तेफाक नहीं हो सकता है और 68 बच्चों का 720 आना यह समझ से परे है,NTA इतना बड़ा एग्जाम कंडक्ट करती है वह इतनी बड़ी चूक कैसे कर सकती है। इस विषय मे छात्रों के हित पर बात करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी जगह पर ज्ञापन दिया है और राष्ट्रपति जी से मांग की है कि इसमें सीबीआई जांच जल्द से जल्द हो । महानगर मंत्री जितेंद्र साहू ने कहा जिस तरह विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करके अपना परीक्षा सफलतापूर्वक देकर आते हैं उसके बाद जब रिजल्ट आता है तो उनके साथ इस तरह से अन्याय होता है जो की बहुत ही निंदनीय है इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा राष्ट्रपति जी को ज्ञापन लिखकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ,जिसमें प्रमुख रूप से विभाग संयोजक आयुष तिवारी व प्रांत विश्वविद्यालय प्रमुख हिमांशु कौशिक जी उपस्थित रहे साथ ही महानगर सह-मंत्री संस्कार,घनश्याम ,अतिंद्र, अभिषेक ,अरमान, प्रिंस ,अजय, विशाल, सत्यम , हिमांशुशेखर ,अविनाश ,शशांक, राहुल, विकास आदि उपस्थित रहे।