acb ने किया एफआईआर लेकिन इसके बाद भी सामान्य प्रशासन विभाग की नियमो का पालन करने पर असफल सम्बंधित विभाग, आज तक नही किया गया भ्रष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर ,,,,, देखिये पूरी खबर।

बिलासपुर – आपको बता दे कि acb ने आय से अधिक संपति मामले में कई अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है , लेकिन इसके बाद भी सम्बंधित विभाग के द्वारा व किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाही नहीं कि जा रही हैं जबकि सामान्य प्रशासन के नियम के अनुसार राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो व एन्टी करप्शन ब्यूरो के द्वारा लोक सेवक के विरुद्ध कार्यवाही करने की सूचना प्राप्त होने पर सम्बंधित प्रशासकिय विभाग द्वारा सम्बंधित लोकसेवक को यथासंभव उसकी वर्तमान पदस्थापना से अनयंत्र ग़ैरसम्वेदनशील पद पर पदस्थ किया जाए। acb ने कुछ दिन पहले आय से अधिक संपत्ति मामले में बिलासपुर जिले के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार श्याम पटेल, पूर्व deo आर एन हिराधर ,मंगला पटवारी कौशल यादव , डिप्टी कलेक्टर नारायण गभेल ,आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त धन सिंह पटेल ,आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त छेदी लाल जैसवाल इनके ऊपर धारा 13-1बी व 13-2 के तहत एफआईआर दर्ज किया था लेकिन एक भी अधिकारी के उपर इनके विभाग द्वारा विभागिय कार्यवाही नहीं कि गईं जबकि सामान्य प्रशासन के नियमानुसार तत्काल इन सभी अधिकारी को इनके स्थान से अन्य स्थान स्थानांतरित करना चाहिए था, इससे यह स्पष्ट होता हैं कि जिला प्रशासन व सम्बंधित विभाग अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए कितना संवेदनशील है।

Related Articles

Back to top button