प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में एसीबी का छापा.….काली कमाई करने वाले रिश्वतखोरों पर कसा शिकंजा
बिलासपुर–रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन टीम ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में आय से अधिक संपति अर्जित करने भ्रष्टाचार से कमाई गई काली कमाई करने वाले रिश्वतखोरों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की।एसीबी की टीम ने जीआरपी के तीन सिपाही और रिश्वत लेने वाला लेखा अधिकारी के यहां दबिश दी। इस छापे में गांजा तस्करी में लिप्त तीन जीआरपी सिपाहियों और रिश्वत लेने वाले एक लेखा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।सुबह सुबह एसीबी ने रायपुर और बिलासपुर में आधा दर्जन से अधिक टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ रेड की। इस दौरान छापे का समय सुबह छह बजे था, जब कई लोग यह समझ नहीं पाए कि इतनी सुबह कौन उनके घर पहुंचा।
एसीबी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने लोगों के दरवाजे पर दस्तक दी और छापेमारी शुरू की।बिलासपुर में गांजा तस्करी में लिप्त जीआरपी के तीन सिपाही मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ एसीबी ने कार्रवाई की। इन सिपाहियों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। एसीबी की टीम ने उनके घरों और अन्य स्थानों से लाखों रुपये के कीमती आभूषण, मकान और जमीन के दस्तावेज, बैंक एकाउंट से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।
इससे पहले, 12 सितंबर को कवर्धा के जनपद पंचायत बोड़ला के सहायक लेखा अधिकारी नरेंद्र कुमार राउतकर को एसीबी रायपुर की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया। एसीबी ने उनके निवास स्थान और अन्य जगहों पर रेड की, जहां से कई एकड़ जमीन, मकान के दस्तावेज और बैंक एकाउंट से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं।एसीबी ने आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया,और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में जुटी गई।