हादसा–बिजली के खंबे में लाइन ठीक करने गए बिजली कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत…..परिजनों ने लगाया विद्युत विभाग और अधिकारियों के ऊपर लापरवाही का आरोप…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है।जहा बिजली विभाग की लापरवाही से एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई।पुलिस मार्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनोचा कालोनी रिहायशी इलाके का है।सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास विद्युत के पोल में लाइन में ठीक करने के लिए विद्युत कर्मचारी बिजली के खंबे में चढ़कर उसे ठीक करने लिए गया था।
लेकिन खंबे की बिजली चालू होने के कारण उसकी चपेट में आगया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।वही इस घटना के बाद नेहरू नगर जोन में कार्यरत सहायक लाइन मेन मृतक गौतम भोई के परिजन बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगा रहे है।यदि बिजली बंद रहती तो यह घटना नही होती।लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं दिए बगैर सुरक्षा के उसे खंबे में बिजली सुधारने के लिए चढ़ा दिया गया।वही इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी कुछ नही बोल रहे है।जांच करने की बात कह रहे है।
यह कोई पहली घटना नही है।इसके पहले भी ऐसे कई हादसे सामने आए है।जहा पर बिजली ठीक करने गए लाइन मेन करंट की चपेट में आने से उनको अपनी जान गवानी पड़ी है।आज फिर यही घटना सामने आई है।कई हादसे होने के बाद भी बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही समझ से परे है।