तारबाहर बिलासपुर रेल फाटक में तत्काल ROB निर्माण के लिये दुर्घटनामुक्त भारत का धरना व हस्ताक्षर अभियान का आह्वान
बिलासपुर-16 अगस्त 2021 को तारबाहार बिलासपुर रेलवे फाटक पर एक इंजन बिना ड्राइवर के रेल पटरी पर दौड़ते हुए सीधे जमीन और उसके बाद रोड पर आ गई |जो कि रेलवे प्रशासन की बहुत बड़ी चूक है| जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी, अगर उस समय रेलवे फाटक बंद होता ,तो लगभग 150 से 200 लोग फाटक खुलने का इंतजार कर रहे होते और इंजन के आते ही अफरा तफरी में मारे जाते | ठीक ऐसी ही घटना 2012 में पहले भी इस रेलवे फाटक में घट चुकी है|
जिसमें 21 लोगों की मौत और लगभग 50 लोग बुरी तरह से घायल हुए थे | कुछ लोगों की लाशें तो दाधापारा स्टेशन तक रगड़ते हुए पहुंच गई थी | उसके बाद ही 2014 से RUB का निर्माण प्रारंभ हो सका| मगर उसके बाद भी एक फाटक रिक्त रह गया | जिसमें दो रेलवे लाइन आते हैं जिसकी वजह से आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है| कहीं ना कहीं जिला प्रशासन राज्य प्रशासन और रेलवे प्रशासन की उदासीनता और अकर्मण्यता की वजह से पिछले 12 सालों से
ROB की मांग बिलासपुर की जनता ने बार बार फाटक पर कर रही है |
इसके बाद भी प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है | इन सभी बातो की जानकारी डॉ मनीष राय ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 16 अगस्त को फोन पर दी, जिस पर मंत्री ने श्री राय को तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाया | जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार है उसे बक्शा नही जायेगा | श्री राय ने मंत्री से कहा कि कहीं ना कहीं यह लोग पुनः 2012 की भीषण दुर्घटना को इस फाटक पर अंजाम देना चाहते हैं| जबकि इस रेलवे फाटक पर 229 करोड़ की लागत से ROB का बनना प्रस्तावित है और केंद्र सरकार ने कहीं ना कहीं स्वीकृति भी दी है मगर स्थानीय रेल प्रशासन, राज्य प्रशासन व जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से जरूरी 7600 स्क्वायर मीटर भूमि जो ROB के लिए जरूरी है, वह उपलब्ध नहीं कराने की वजह से आज तक ROB लंबित है| इसी वजह से 20 अगस्त 2021 को दुर्घटनामुक्त भारत के तत्वाधान में डॉ मनीष राय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं माधव नेत्रालय, नागपुर द्वारा ROB की तत्काल निर्माण के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा| जिससे रेल प्रशासन और राज्य प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन की नींद खुल सके और जनता के हित में आरओबी का निर्माण जल्द से जल्द हो पाएगा | क्योंकि इस ROB के बनने से व्यापार विहार के व्यापारियों के लिए आवागमन एवं परिवहन शुगम हो जाएगा, साथ ही साथ चकरभाटा एयरपोर्ट के लिए बिलासपुर शहर से बहुत ही कम समय में पहुंचा जा सकेगा | इस रूट के विकसित होने से बिलासपुर रायपुर रोड पर जो अतिरिक्त यातायात का दबाव है ,वह भी अपने आप कम हो जाएगा और बिलासपुर शहर का विस्तार स्वमेव नगर निगम के साथ महानगर की तर्ज पर वृहद हो जाएगा | इसलिए डॉ मनीष राय ने सभी आम जनों से धरना स्थल पर अधिक से अधिक पहुंच कर बिलासपुर के जनता के लिए मांग को उठाने में मदद करने की अपील की है | यह धरना तारबाहर रेलवे फाटक के समीप ही दी जाएगी | ताकि वहां के लोगों और रेल अधिकारियों के साथ जिला एवं राज्य सरकार को भी अपने कर्तव्य का बोध हो सके|