नए प्रभारी आने के बाद एसीसीयू हुई ठंडी,वहीं सिविल लाइन पुलिस ने मारी बाज़ी,पकड़ा नशीली सिरप का जखीरा
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली सिरप का बड़ा जखीरा पकड़ा।
लंबे समय से शहर में लगातार प्रतिबंधित सिरप की बिक्री बढ़ती जा रही थी जिससे लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे लेकिन आज सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद 8400 बोतल प्रतिबंधित सिरप का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में लंबे समय से प्रतिबंधित सिरप लाकर खपाने का काम किया जा रहा था जिसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था।
इस दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि राहुल ट्रांसपोर्टर द्वारा कार्टून में छुपा कर अपने गोडाउन में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप रखी गई है और इसे बेचने के लिए ग्राहक खोजा जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जिसमें पुलिस ने 70 पेटी प्रतिबंधित सिरप जप्त किया.. वही इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र साहू समेत वितरण करने वाले आरोपी सत्यनारायण अग्रवाल ट्रांसपोर्ट करने वाले आरोपी रोशन लाल मिश्रा और मुख्य आरोपी का सहयोगी राजकुमार केवट को गिरफ्तार किया है।
वही एंटी सायबर क्राइम यूनिट पूरी कार्रवाई में पिछड़ती नजर आ रही है। दरअसल नए प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के बाद एसीसीयू बड़ी कार्रवाई में कहीं पीछे नजर आ रही है, इसके साथ प्रभारी और टीम का सूचना तंत्र भी नाकाम होता नजर आ रहा है।