
हत्या के लिए सुपारी देने वाली आरोपिया गिरफ्तार.. सकरी पुलिस की सक्रियता से आरोपीया पहुंची सलाखों की पीछे
बिलासपुर की सकरी पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सीएसपी स्नेहिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी विकास कुमार सूर्यवंशी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि 28 मार्च 2021 को शेख साकिर जो पूर्व से प्रार्थी से परिचित है।प्रार्थी विकास सूर्यवंशी को शेख साकिर द्वारा प्रार्थी के घर जाकर सूचित किया गया कि मोबाइल नंबर–7024668203 की धारक एक लड़की है
जो प्रार्थी को जान से मारने के लिए सुपारी देने किलर की खोज कर रही है।जिसके संबंध में मुझे भी आपकी फोटो और आपकी गाड़ी की फोटो दिखाकर मारने का प्रस्ताव रखी थी जिसके एवज में 10 लाख रुपए देने की पेशकश भी की है।
मामले में परिचित शेख साकिर ने प्रार्थी को अपनी जान की सुरक्षा करने व पुलिस को जाकर मामला दर्ज कराने की बात कही जिसपर प्रार्थी विकास सूर्यवंशी ने थाना सकरी में सिकायत दर्ज कराई थी जिसपर थाना सकरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एव उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना सकरी द्वारा प्रकरण के आरोपिया महिला ज्योति धाकर को शेख साकिर से फोन कराकर मंगला चौक बुलाया गया व घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया।।