आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के सरकण्डा क्षेत्र में युवक ने फर्जी रसीद के सहारे अपने ही समाज के लोगो को आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखो रुपये की चपत लगाकर आवास दिलाने में आना कानी कर रहा था।थाना सरकण्डा में शिकायत होने के बाद मुख्य आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया गया वही उसके साथ के अन्य लोगों की पुलिस पातसाजी कर रही है।थाना सरकण्डा से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया मनीषा कोरी पति दिल हरण कोरी निवासी बंधवापारा ने शिकायत दी और बताया कि -शिवनारायण कोरी पिता विजयराम कोरी निवासी बंधवापारा सरकंडा ने अपने ही ‘कोरी समाज’ की महिलाओ के विश्वास का फ़ायदा उठाया तथा विश्वासघात करके फ़र्जी रसीद देकर 7 लाख 50000/-रूपये करीबन की वसूली किया। किसी को आवास नहीं दिलाया।
तत्काल थाना प्रभारी मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ अधिकारिओ से मार्गदर्शन लेके आरोपी को तत्काल गिरफ़्तार करने टीम रवाना किया तथा महिला प्र आर सुनीता अजगल्ले, आर गोवर्धन शर्मा,अख्तर खान ने आरोपी शिवनारायण कोरी को बंधवापारा से ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही इस धोखाधड़ी में अन्य आरोपी भी है जिन्होंने इसके साथ ही समाज की महिलाओ से आवास दिलाने के नाम से रकम प्राप्त किया.पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है।इस मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक शिवनारायण कोरी ने एक वर्ष पूर्व अपने ही समाज की महिलाएं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के प्रति आवास 70 हजार रुपये दिलाने की बात कह कर,निगम की रसीद देकर जालसाजी की घटना को अंजाम दिया।जहाँ मुख्य आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया गया और इस मामले से जुड़ी एक महिला और अन्य साथियों की पातसाजी की जा रही है जिनको जल्द ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।