35 लाख रुपये गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल…

बिलासपुर– मिनाक्षी ट्रेडर्स फर्म से वसूली गई 35 लाख रुपये की रकम का गबन करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान अमन शुक्ला (28 वर्ष), निवासी आदर्श कॉलोनी, सिरगिट्टी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनोज सिंह (54 वर्ष), निवासी अशोक नगर, सरकंडा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अमन शुक्ला को अक्टूबर 2023 में संस्थान प्रबंधक सतीश अग्रवाल द्वारा मिनाक्षी ट्रेडर्स में नियुक्त किया गया था। अमन का काम विभिन्न विक्रेताओं को बेचे गए लाफार्ज (नुवोको) और श्री सीमेंट की बिक्री राशि वसूल कर फर्म में जमा करना था।

जनवरी 2025 में संस्थान के मालिक और अकाउंटेंट ने जब सभी लेन-देन की जांच की तो पाया गया कि अमन ने विगत छह माह में कुल ₹35,00,000 की रकम अपने व्यक्तिगत उपयोग में ले ली है।

शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में 19 जून 2025 को अपराध क्रमांक 326/25, धारा 316(2), 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज जप्त कर गवाहों के समक्ष उनकी पुष्टि भी की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में आरोपी की तलाश की गई। उसे सिरगिट्टी स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने गबन की बात स्वीकार कर ली।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, आरक्षक गोकुल जांगड़े, धीरेंद्र सिंह, राहुल जगत और नवल पैकरा की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button