
कांग्रेस नेता एवम पूर्व जनपद सदस्य की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या…..आरोपी पुलिस की हिरासत में….पुरानी रंजिश बना घटना का कारण
छत्तीसगढ़–गुरुवार की सुबह सुबह घूमने निकले कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य की बहुत ही दर्दनाक तरीके से आरोपी ने ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मर्ग कायम शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया।वही आरोपी को घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर गाड़ी सहित गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।आपको बताते चले की बलौदाबाजार जिले के कसडोल थानांतर्गत ग्राम असनिंद में कांग्रेस नेता दयाराम जायसवाल की खेत किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली जिस पर तत्काल पुलिस वहा पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर बारीकी से जांच पड़ताल करने जुट गई।
इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को बताया की दयाराम सुबह घूम कर वापस अपने घर आ रहा था तभी आरोपी रामसागर जायसवाल ने अकेले आते देख उसे अपनी ट्रेक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
बहरहाल इस मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।लेकिन अभी तक पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।आरोपी के द्वारा कांग्रेस नेता की हत्या के संबंध में कुछ नही बताया है।वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। लेकिन ग्रामीणों और परिजनों का कहना की जमीन संबंधी विवाद काफी लंबे समय से इनके बीच चल रहा था।