शराब के लिए पैसे नही मिलने पर ट्रक चालक पर चाकू से प्राणघातक हमला करने आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-इन दिनों न्यायधानी में चाकूबाजी की घटना आम सी हो गई है।देखा जाए तो बिलासपुर में एकाएक चाकूबाजी की घटना बढ़ सी गई।लेकिन घटना के बाद पुलिस महकमा भी उतनी ही तत्त्परता के साथ चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को ग्रिफ्तार कर हिरासत में लेने कोई कसर बाकी नही रहने दे रही है।ऐसा ही चाकूबाजी का एक मामला मामला 28 अक्टूबर की देर रात 11:30 पर प्रार्थी विनोद कुमार सिंह ने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ट्रक क्रमांक सीजी 10/7839 का चालक रायपुर से माल लेकर श्याम एजेंसी व्यापार विहार से समान को खाली कर वापस महाराणा प्रताप चौक की ओर जा रहा था कि ब्रिलिएंट स्कूल के पास तीन लड़के ऑटो से आकर ट्रक चालक से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे चालक द्वारा मना करने पर गाली गलौज करते मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की नियत से पास रखे चाकू से प्राणघातक हमला कर चालक के पेट एवं सिर और छाती में गंभीर चोट पहुंचा कर भाग गए।
इस रिपोर्ट पर थाना तारबहार में तत्काल आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारी द्वारा तत्काल आरोपियों का पता कर गिरफ्तारी करने के निर्देश मिला और थाना प्रभारी तारबाहर जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पातसाजी में जुट गई तथा पुलिस टीम द्वारा घटना के स्थान पर लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जीसके द्वारा एक आरोपी की पहचान कबीर महानदिया निवासी तालापारा के रूप में हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उसके घर पर तालापारा पहुंचकर दबिश दी गई जो कि घर में मिला पूछताछ करने पर प्रारंभ में गुमराह करता रहा उसके कपड़े शर्ट को उतरवाकर चेक करने पर चोट के निशान मिले जिसे बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अन्य दो आरोपी धर्मेंद्र खांडे और पवन नाग के साथ मिलकर ऑटो में घूम रहा था शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने के कारण ब्रिलियंट स्कूल के पास ट्रक चालक को अकेला पाकर पैसा मांगने लगे पैसा नहीं दे देने पर उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला किया और हल्ला होने पर भाग गए।इस घटना में शामिल 1)कबीर महणादिया पिता दिलीप महणादिया उम्र 21 वर्ष निवासी तालापारा थाना सिविल लाइन ।2)धर्मेंद्र खांडे पिता रामजून खांडे उम्र 26 वर्ष निवासी तालापारा थाना सिविल लाइन।3)पवन नाग पिता स्व.बुटी नाग उम्र 36 वर्ष निवासी तालापारा थाना सिविल लाइन।आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा ऑटो को जप्त किया गया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।