
निर्माणाधीन मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार….सकरी पुलिस की कार्रवाई….
बिलासपुर–चोरी के मामले में सकरी पुलिस की सजगता एवं तत्परता से चंद चण्टो के अंदर हीं चोरी के सामान सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी।जहां आरोपी के पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर जप्त कर लिया गया।सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 21जून को प्रार्थी प्रशांत कुमार पिता दिनेश्वर प्रसाद साहू उम्र 33 वर्ष निवासी शिव शक्ति नगर घुरू सकरी जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिव शक्ति नगर घुरू में अपने स्वयं का मकान निर्माण करा रहा है। दिनांक 20-06-2025 को अपने निर्माणाधीन मकान मे वायरिंग एवं पुटटी का काम कराने के लिय 14 बंडल वायर, 01 नग पुटटी मिक्चर मशीन, 01 नग ब्लेंडर मशीन, 05 नग स्टील का नल जुमला कीमती 52000 रूपये को लाकर रखा था । शांम को अपने मकान में तराई करने गया तो देखा कि घर के कमरे का ताला टुटा हुआ, दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो अंदर रखे सामान नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा चोरी पर अंकुश लगाने चोरो को तत्काल गिरफतार करने निर्देशित किया गया।जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा चोरी जैसे अपराध पर अंकुल लगाने हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया। विवेचना दौरान संदेही सुभाष सतनामी पिता स्व हरि सतनामी उम्र 46 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर से पूछताछ किया गया । आरोपी द्वारा पहले पुलिस को गुमराह किया गया, कडाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया । आरोपी के मेमोरण्ड के आधार पर चोरी गए मशरूका 14 बंडल तार, 01 नग पुटटी मिक्चर मशीन, 01 नग ब्लेंडर मशीन, 05 नग स्टील का नल कीमती 52000 रूपये जप्त किया गया । सकरी पुलिस की सजगता एवं तत्परता से एफआईआर दर्ज होने के चन्द घण्टो के अंदर ही आरोपी को गिरफतार कर चोरी हुए माल को बरामद किया गया । उक्त कार्रवाई में निरीक्षक प्रदीप आर्य, प्रआर रवि कुमार लहरे, आर- सुमन कश्यप, अमित पोर्ते, आशीष शर्मा, विनेन्द्र कौशिक की भूमिका अहम रही।