इंस्टाग्राम पर फेक आईडी से संपर्क कर अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार….

बिलासपुर– सरकंडा थाना पुलिस ने महिला संबंधी गंभीर अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को बिहार के सीतामढ़ी जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की, और फिर उसे अश्लील मैसेज, फोटो व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं, आरोपी ने लड़की को अगवा करने और जान से मारने की धमकी भी दी थी।

क्या है मामला…..

14 जून 2025 को एक महिला ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति लगातार इंस्टाग्राम व अन्य माध्यमों से परेशान कर रहा है। आरोपी ने पहले लड़की से दोस्ती की, फिर उसे बहला-फुसलाकर यौन संबंध से जुड़ी अश्लील सामग्री भेजी। इसके बाद वह उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस ने इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 838/2025 के तहत बीएनएस की धारा 78, 351(2), 3(5) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया।

साइबर सेल की सहायता से आरोपी की पहचान बिहार निवासी कृष कुमार पिता मुकेश कुमार (उम्र 19 वर्ष), निवासी सिनयाही रोड, पुपरी, जिला सीतामढ़ी के रूप में की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम को तत्काल बिहार रवाना किया गया।

सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में बिलासपुर लाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस पूरे ऑपरेशन में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि हेमंत पाटले, आरक्षक मुरली भार्गव एवं दीपक खांडेकर की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button