
अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र मिली मृत अवस्था में बाघिन….. विशेषज्ञों ने बताया आपसी संघर्ष में गई जान….
बिलासपुर–अचानकमार टाईगर रिजर्व के कक्ष क्रमांक 339 आर.एफ. में अचानकमार टाईगर रिजर्व के पैदल गार्ड टीम द्वारा सूचित किया गया कि एक नग बाघिन उक्त कक्ष क्रमांक में मृत अवस्था में मिली। सूचना प्राप्ति पर उप संचालक, अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी एवं संबंधित क्षेत्र के वन अधिकारी की टीम द्वारा क्षेत्र निरीक्षण कर मृत वन्यप्राणी टाइग्रेस का निरीक्षण किया गया। मौका निरीक्षण के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना बाघों के आपसी संघर्ष का प्रतीत हुआ।
दिनाॅक 24/01/2025 को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के SOP के पालनार्थ वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ. पी.के. चन्दन एवं मुंगेली जिला के शासकीय पेनल पशु चिकित्सकों द्वारा एनटीसीए के प्रतिनिधि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छ.ग. के प्रतिनिधि के समक्ष पोस्टमार्टम कराया गया एवं विधिसम्मत कार्यवाही की गई। पोस्टमार्टम के दौरान गर्दन पे दांत का निशान, श्वासनली के फटने, फेफड़े की श्रृंकिंग, पूरे शरीर में खरोच का निशान पाया गया। पेनल से प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर पाया गया कि उक्त बाघिन की मृत्यु दो बाघों के आपसी संघर्ष के कारण हुआ है। पूरे कार्यवाही में उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व, सहायक संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व कोर, वन परिक्षेत्र अधिकारी छपरवा, वन परिक्षेत्र अधिकारी लमनी, डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व के मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।