प्रतिबंध के दौरान खनिज विभाग ने  191 अवैध रेत खनन के खिलाफ की कार्रवाई.. कुल 292 मामलों में 49 लाख से अधिक की पेनाल्टी वसूली..

छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में कल से रेत खदानों में फिर से खनन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसको लेकर खनिज विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है..लेकिन इस दौरान अवैध रेत खनन की शिकायतें बिलासपुर में जोर-शोर से उठते रही है विभाग की लापरवाही अभी जगजाहिर होती रही है और आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी लंबे समय से चलता आ रहा है.. मानसून के आगमन के साथ ही छत्तीसगढ़ में विगत 15 जून के बाद से प्रदेश के सभी रेत खदानों को बंद कर दिया गया बावजूद इसके भी अवैध रेत खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रहे छत्तीसगढ़ के नया धानी बिलासपुर में कल से रेत खदानों को खोला जा रहा है विगत 4 माह में जब से रेत खदानों को बंद किया गया था उसके बाद से अब तक खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन के मामलों पर कार्रवाई करते हुए 191 प्रकरणों में 22 लाख से अधिक की राशि पेनाल्टी पर वसूली गई है.. खनिज विभाग द्वारा पिछले कुछ महीनों में रेट समेत अन्य गौण खनिजों के अवैध उत्खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक 292 मामलों में 49 लाख से अधिक का राजस्व पेनाल्टी के रूप में वसूला है..

15 जून से खदानें बंद होने के बाद लगातार रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग द्वारा कई बार पुलिस विभाग से सामंजस्य बैठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है.. जिला खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि.. कई बार पुलिस द्वारा सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से कार्रवाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.. कार्रवाई के दौरान जप्त की गई गाड़ियों को थाने में सुरक्षित रूप से रखने के लिए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को सूचित भी किया गया है.. बावजूद इसके पुलिस द्वारा अभी भी कई बार सामंजस्य बैठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है..

Related Articles

Back to top button