
एसएसपी के निर्देश पर हुई अवैध शराब पर कार्रवाई,एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने पकड़ा
बिलासपुर–बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने का गोरखधंधा अच्छे से फल फूल रहा था।शराब के इस अवैध कारोबार में तखतपुर थाना की पुलिस कोई जानकारी भी लग पाई और जिले की कप्तान को इसकी भनक लगते ही एंटी सायबर क्राइम यूनिट को कार्रवाई करने का आदेश भी मिल गया।और आदेश मिलते ही एंटी सायबर यूनिट ने अपनी टीम के साथ छापेमारी करते हुए इस मामले में दो कार्रवाई कर दो आरोपियों को अलग अलग स्थान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने तखतपुर थाना क्षेत्र के अनीश कौशिक पिता मेला राम कौशिक निवासी नगोई तखतपुर देसी प्लेन पव्वा 103 नग बिक्री रकम 2330 रुपया कीमती 8240 रुपया बरामद किया है।
इसके बाद गोवर्धन साहू पिता सालिक राम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी तखतपुर इनके कब्जे से 108 नग देसी प्लेन 50 नग 6 बियर बिक्री रकम 2950 कीमती 14840 रुपया जप्त किया गया है।
इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करो में हड़कंप मच गया है