
आधारशिला सैनिक स्कूल, बिलासपुर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस में सक्रिय भागीदारी और विद्यालय की प्रभावशाली प्रस्तुति….
बिलासपुर– सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित 51वीं अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्राचार्य सम्मेलन के अंतर्गत, सभी नए सैनिक स्कूलों के प्राचार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 09:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें देशभर के 41 नए सैनिक स्कूलों ने सहभागिता की।
बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार शर्मा (आईएएस, बैच 1999) – संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण प्रभाग, तटरक्षक बल, सीआईएसओ एवं एसएससी) एवं मानद सचिव – सैनिक स्कूल सोसाइटी ने की। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल सोसाइटी के निरीक्षण अधिकारीगण, सभी वर्तमान सैनिक स्कूलों के प्राचार्य एवं नवस्थापित सैनिक स्कूलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत श्री शारदा विद्यालय, न्यू सैनिक स्कूल की प्राचार्य डॉ. दीपा चंद्रन के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सैनिक स्कूलों के साझा दृष्टिकोण एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल, बिलासपुर की ओर से निदेशक श्री एस.के. जनास्वामी एवं प्राचार्या जी.आर. मधुलिका ने इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय सहभागिता की।इस अवसर पर प्राचार्या जी.आर. मधुलिका ने विद्यालय का परिचय व गतिविधियों की जानकारी दी।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि सभी नए सैनिक स्कूल देशभर में पहले से स्थापित सैनिक स्कूलों की गौरवशाली परंपराओं एवं गरिमा को बनाए रखें, और उसी स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रदान करें। कार्यक्रम का मूल लक्ष्य था नए सैनिक स्कूलों को सही दिशा-निर्देश देना, ताकि वे सैनिक स्कूलों की विशिष्ट पहचान को बनाए रख सकें।
कॉन्फ्रेंसिंग में आधारशिला के मेंटर स्कूल की प्रिन्सिपल कर्नल रीमा सोबती ने तिलैया सैनिक स्कूल में उपस्थित रह कर सेशन में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय की गतिविधियो की जानकारी साझा किया।
चेयरमैन अजय श्रीवास्तव ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का मूल आधार बताते हुए कहा कि ऐसे मार्गदर्शन से विद्यालयों की गुणवत्ता और दक्षता में निरंतर वृद्धि संभव है।यह सम्मेलन न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि सभी नए सैनिक स्कूलों के लिए एक दिशा-निर्देशक की भूमिका में भी रहा l