आदर्श युवा मंच छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है पोला का त्यौहार हर इंसान को जानवरों का सम्मान करना सिखाता है -अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर –शहर में हुआ लोक पर्व और अपनी संस्कृति को संजोए रखने के लिए भव्य पोला पर्व का आयोजन।विलुप्त हो रही बैल प्रजातियों के संरक्षण और बैलों को बढ़ावा देने के लिए पिछले 24 सालों से आदर्श युवा मंच करा है यह आयोजन जो इस वर्ष और आगे भी रहेगा जारी।शहर के हृदय स्थल में स्थित लालबहादुर शास्त्री शाला मैदान में आयोजित हुई बैल दौड़ प्रतियोगिता।हर साल घटती बैल जोड़ियों की संख्या पर आयोजन समिति ने जताई चिंता।

बैल किसानों के लिए बेटे की तरह खेतों में करता है काम.. पोला पर्व में मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और बैल दौड़ प्रतियोगिता देखने पहुंचे है शहरवासी।बैल को रंगबिरंगे वेशभूषा और खूबसूरत ढंग से सजाकर किसान प्रतियोगिता स्थल में पहुंचे। बैलों को आकर्षक और सुंदर दिखाने फैंसी लाइट से भी किया गया डेकोरेट।

आदर्श युवा मंच द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्रीचंद मनुजा की स्मृति में लाल बहादुर शास्त्री शाला के मैदान में पोला पर्व पर बैल दौड़ एवं सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, महापौर राम शरण यादव,प्रमोद नायक पूर्वअध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, राजेंद्र शुक्ला पूर्वअध्यक्ष मंडी बोर्ड संजय दुबे चेयरमैन सी एम डी कालेज,भाजपा नेत्री किरण सिंह, क्षमा सिंह विमल किशोर मरावी आदिवासी नेता राकेश शर्मा सुरेंद्र कश्यप किसान सेवा समिति अमर बजाज संजय यादव शामिल हुए।

बैल की हुई पूजा

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा बैलों की पूजा अर्चना कर गुड़ चना एवं मिष्ठान खिलाए गए तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत मंच के अध्यक्ष महेश दुबे केशव बाजपेई तारेन्द्र उसराठे अनिल गुलहरे विष्णु हिरवानी कृष्ण मुरारी दुबे अमित दुबे नीरज सोनी ने किया।

प्रतियोगिता और पुरुस्कार

साज सज्जा प्रतियोगिता में परदेसी मरकाम प्रथम नर्मदा साहू दृतीय अशोक साहू तृतीय एवं दौड़ में मंझिला साहू प्रथम नर्मदा साहू दृतीय एव तीसरे स्थान मे दिलीप की बैल जोड़ी रही।

सहयोग

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श युवा मंच के शैलेंद्र सराफ शैलेंद्र उरमालिया राजू अवस्थी राकेश सेलरका दादू वर्मा का सहयोग रहा।कार्यक्रम में विशेष रूप से रमेश दुआ राकेश शर्मा समीर अहमद बबला राकेश सिंह एस आर टाटा आशू शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान गण एवं दौड़ देखने दर्शक महिलाएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा की आदर्श युवा मंच लगातार सांस्कृतिक और अपनी परंपरा को बनाए रखे हुए है। पोला पर्व पर बैल दौड़ का आयोजन बिलासपुर का अनूठा आयोजन है इसके लिए आदर्श युवा मंच को बधाई साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी सांस्कृतिक और परंपरा को बनाए रखने के लिए काम करती रहेगी।

उक्त कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने अपने अपने शब्दो में इस कार्यक्रम को लेकर संबोधित किया। लोक पर्व पोला हमारी अपनी संस्कृति एवं सभ्यता पशुओं के प्रति भी प्रेम दर्शाती है आधुनिक करण का परिणाम किसानों का सच्चा साथी बैलों से बड़े रही है दूरिया लुप्त होती परंपराओं को पुनर्जीवित करने का सार्थक प्रयास पर कहीं ग्रहण ना लग जाए आने वाली नई पीढ़ियां अपने पूर्वजों द्वारा पशुओं के प्रति स्नेह प्रेम को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है या महज प्रतियोगिता नहीं वरन वर्षों पुरानी परंपराओं का निर्वाह है! आदिकाल से बैल एवं मानव में मित्रता रही है, इस पर्व की यही महानता है।

Related Articles

Back to top button