प्रशासन का चला बुलडोजर…….आदतन बदमाश रंजन गर्ग के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा …जनदर्शन में मिली शिकायत के बाद कि गई कार्रवाई

बिलासपुर–अवैध रूप से जमीन कब्जे मामले को लेकर प्रशासन ने लालखदान क्षेत्र के आदतन बदमाश रंजन गर्ग के ढेंका स्थित भूमि के अवैध निर्माण और घेरे को प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को जमींदोज कर दिया। इस दौरान रंजन के परिजनों ने काफी हो हंगामा भी किया परन्तु पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इनकी एक भी नहीं चली और प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
शुक्रवार सुबह जब पुलिस और प्रशासन का अमला कार्रवाई के लिए बुलडोजर लेकर पहुँचा तो वहां हड़कम्प मच गया। आदतन बदमाश के परिजनों और पुलिस व प्रशासन के अमले से झड़प भी हुई पर पुलिस ने जब हड़काया सब शांत हो गए। इसके बॉद लगभग एक एकड़ जमीन में किए गए अवैध निर्माण और बाउंड्रीवाल को बुलडोजर से ढहा दिया गया।
एसडीएम पीयूष तिवारी ने बताया कि जनदर्शन में ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष रंजन गर्ग के द्वारा एक एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। कलेक्टर अवनीश कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा कि रंजन ने पंद्रह डिसमिल अपनी निजी जमीन के सामने लगभग एक एकड़ जमीन पर कब्जा किया था जिसे ढहवाया गया है।

Related Articles

Back to top button