
बिलासपुर में धर्मांतरण पर प्रशासन का बुलडोजर, अवैध प्रार्थना घर जमींदोज
बिलासपुर– बिलासपुर में धर्मांतरण के खिलाफ प्रशासन ने पहली बार कड़ा कदम उठाते हुए बड़ा एक्शन किया है। सकरी थाना क्षेत्र के भरनी गांव में शासकीय जमीन पर बने अवैध प्रार्थना घर को आज बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। यह वही स्थान है, जहां कुछ दिनों पहले प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया था।
दरअसल, हिंदू संगठनों ने गांव में धर्मांतरण की शिकायत की थी। जांच में पता चला कि प्रार्थना सभा का आयोजन जिस भवन में हो रहा था, वह शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। सरपंच की शिकायत और पुलिस की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने कार्रवाई का निर्णय लिया। सोमवार को पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व अमले ने बुलडोजर से पूरे निर्माण को गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
हिंदू संगठनों ने इस कदम को धर्मांतरण के खिलाफ सख्त संदेश बताया। उनका कहना था कि सरकार ने पहली बार इस तरह की कड़ी कार्रवाई कर यह संकेत दिया है कि धर्मांतरण के खेल को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, अवैध कब्जाधारी परिवार ने विरोध जताते हुए कहा कि वे कई वर्षों से ईसाई धर्म का पालन कर रहे हैं और लोन लेकर भवन का निर्माण किया था। हालांकि, उन्होंने भी स्वीकार किया कि निर्माण शासकीय जमीन पर हुआ था।
फंडिंग की भी जांच करने की तैयारी
प्रशासन अब इस पूरे मामले में भवन निर्माण के लिए जुटाई गई फंडिंग की जांच करने की तैयारी में है। इधर, इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती और बढ़ गई है। यह पहली बार है जब बिलासपुर में धर्मांतरण के नाम पर बने अवैध ढांचे को बुलडोजर से गिराया गया है। इसे प्रदेश में सुशासन और सख्त कार्रवाई का उदाहरण माना जा रहा है।