प्रथम चरण का चुनाव कराकर जवान से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी…..दस जवान घायल….तीन की हालत गंभीर…..

छत्तीसगढ़–19 अप्रैल को प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद सीआरपीएफ की करीब 20 बसें कांकेर चुनाव संपन्न कराने जा रही थी।

इसी दौरान रायकोट के निकट एक मवेशी को बचाने के चलते एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे 10 जवान घायल हो गए।जबकि तीन जवान गंभीर हैं जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है।

घटना के तुरंत बाद पीछे आ रहे जवानों ने सभी घायल जवानों को बस के अंदर से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा।बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान दंतेवाड़ा के फरसपाल से लौट रहे थे तभी अचानक मवेशी के बीच सड़क में आने से जवानो से भरी बस सडक से नीचे उतर गई और यह घटना हुई हैं।

फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल भेज दिया गया है।बता दे कि 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए सुरक्षित और सफल मतदान कराकर जवान दंतेवाड़ा के फरसपाला से कांकेर के लिए रवाना हुए थे।

कांकेर में 26 अप्रैल को चुनाव होना हैं और चुनाव संपन्न कराने जवान बस्तर से कांकेर की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button