दीपावली के बाद राजनीतिक गलियारे में फूटा बम…बिलासपुर के बीजेपी प्रत्याशी अमर अग्रवाल और उसके साथियों पर लगा जमीन हड़पने का सनसनीखेज आरोप…जमीन हड़पने के दो अलग-अलग वायरल वीडियो आने के बाद अमर के साख पर लगा बट्टा

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में बिलासपुर के बीजेपी प्रत्याशी पर एक गम्भीर आरोप लगा है । खास बात यह है कि इस बार आरोप लगाने वाला कोई राजनीतिक दल नहीं है बल्कि आरोप लगाने वाला एक आम आदमी है । बता दें कि bjp प्रत्याशी और कद्दावर बीजेपी नेता अमर अग्रवाल के खिलाफ एक संभ्रांत परिवार के एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें उसने जमीन हड़पने की बात को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।

इससे शहर की राजनीति और ज्यादा गरमा गई है।शहर के मध्यनगरी क्षेत्र में निवासरत अमित सोंथालिया नमक युवक ने अपना एक वीडियो वायरल कर उसमे बिलासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार अमर अग्रवाल और उनके सहयोगी राजेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल का नाम लेते हुए तिफरा की जमीन का जिक्र करते हुए उसे सत्ता में रहकर जबरन हड़प लेने का गम्भीर आरोप लगाया है।इस बात की कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है,लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल की साख पर एक सवालिया निशान लग गया है।इस वीडियो के सामने आने के बाद से शहर के चौक चौराहों में यह चर्चा का विषय बन गया है ।
वही इस वायरल वीडियो के आने के बाद एक और वीडियो सामने आया है,जिसमें अमित सोनथलिया के बड़े भाई आशीष सोनथलियां ने अपने भाई को नशे के आदि होना बताया और अपने भाई की बातों का खण्डन करते हुए इसे झूठा बताया,और कहा की यह एक चाल है।बीजेपी उम्मीदवार को बदनाम करने की इस साजिश के पीछे किसी के हाथ होने की भी बात भी कही गई है।
यह मामला गरमाया ही था कि एक और जमीन हड़पने के वीडियो का मामले से पूरे राजनीतिक फ़िजा पूरी तरह गरमा गई । दीपावली के बाद राजनीतिक गलियारे में यह एक बड़ा धमाका बताया जा रहा है ।इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल की एक और परेशानी खड़ी हो गई।पहले वीडियो पर खंडन करवा कर अपने दामन पर लगे आरोप पर पर्दा डलवा दिए।लेकिन लालमणि मिश्रा भूतपूर्व सैनिक के वीडियो सामने आने के बाद से उनके कार्यकाल में इनके लोग अपने स्वार्थ और लालच में कैसे आम जनता को प्रताड़ित करते रहे उसका एक नमूना आज वीडियो सामने आने के बाद सामने आया है।

Related Articles

Back to top button