नये थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही कोटा पुलिस हुई सक्रिय 2 लोगो को कच्ची महुआ शराब के साथ धर दबोचा,आरोपियों के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में अवैध शराब बिकने का शिकायत लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी,जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देशित किया गया की क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण रोहित झा एवं प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नव पदस्थ थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा एक टीम क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब ,जुआ -सट्टा रेड कार्यवाही हेतु तैयार कर करवाई करने के लिए टीम को रवाना किया।
और मुखबिर से सूचना मिलने पर नवापारा अमाली की ओर से दो व्यक्ति एक बाइक पर एक थैला में रखकर कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए के लिए ले जा रहे हैं उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर दो लोग हीरो होंडा स्पेलडर प्रो मोटरसाइकिल पर मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया ,नाम पता पूछने पर अपना नाम केशव कुमार बिंझवार पिता देवनाथ बिजवार 18 वर्ष ग्राम नयापारा थाना कोटा एवं विष्णु कुमार सोता पिता चेतराम 23 वर्ष ग्राम आमाली थाना कोटा का होना बताएं मोटरसाइकिल के बीच में रखें सामान के बारे में पूछने पर अवैध कच्ची महुआ शराब को बिक्री हेतु कोटा की ओर ले जाना बताएं जिन्हें शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में नोटिस देकर वैध लाइसेंस के संबंध में पूछताछ किया जिन्होंने किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं होना बताएं जिस पर उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 अलग अलग प्लास्टिक जरीकेन में कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और मोटर साइकिल के जप्त किया गया, दोनो आरोपियों को जप्त सामान के थाना लाकर 34 (2 )आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक जागेश्वर सिंह राठिया, स उ नि ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक शैलेंद्र दिनकर अंकित जयसवाल, असीम भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा।।