जिले में खत्म हुई कोरोना की वैक्सीन एपीएल कार्ड धारियों के बाद अब बीपीएल वैक्सीनेशन सेंटर भी हुए बंद
रविन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
पिछले सोमवार से प्रदेश भर में शुरू हुए वैक्सीनेशन एक बार फिर अब जिले में थम गई है। जिले में कुल 23000 वैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए भेजी गई थी लेकिन वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़ दो ही दिन में वैक्सीन लगा दिया गया।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य शासन ने एक तिहाई वैक्सीनेशन के आधार पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को शुरू की थी जिसके बाद जिले के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम द्वारा मिलकर किया जा रहा था।वैक्सीनेशन के शुरू होने के कुछ दिन बाद ही जिले में आई 23000 वैक्सीन पूरी तरह खत्म हो गई है।
जिसके बाद अब वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है।बता दे कि जिले में 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों के 8 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है शहर के सिविल लाइन थाने के बगल में बरजेश स्कूल पर शुरू हुआ एपीएल कार्ड हितग्राहियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए लगाया गया शिविर बंद कर दिया गया है जिसके बाद आज बीपीएल कार्ड धारियों के भी लिए लगाया गया शिविर बंद कर दिया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी की मानें तो वैक्सीन आने में अभी करीब दो-तीन दिन का समय और लगेगा जिसके बाद फिर से पुना वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा।