घायल मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच हुआ जमकर बवाल,मौके पर पहुंची पुलिस,मामला बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र का
बिलासपुर–बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में स्थित स्वास्तिक अस्पताल में सोमवार को सड़क हादसे में घायल का इलाज कराने पहुंचे परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
हाथापाई होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और मामले को शांत कराने की कोशिश की इस दौरान मृतक के परिजन घंटों अस्पताल के सामने प्रदर्शन करते बैठे रहे।
दरअसल मस्तूरी निवासी मृतक नीलोत्पल बर्मन सोमवार को मस्तूरी क्षेत्र में तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए भैंस से टकरा गया था।
जिसके बाद उसे इलाज के लिए मस्तूरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।गंभीर हालत में अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शहर लाने की बात की, जिसके बाद मृतक के चाचा आशीष और आदित्य बर्मन उसे लेकर स्वास्तिक अस्पताल पहुंचें।
इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। फीस पटाने और दूसरी बातों को लेकर अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच विवाद हो गया।
जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मृतक के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पास में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसके बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को भगाने की कोशिश करती रहीं.. वहीं परिजनों की मानें तो, मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भी चलाई।
मामले को लेकर अभी भी मृतक के परिजन अस्पताल में बैठे हुए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात है।