हाई कोर्ट के फैसले के बाद साइंस कॉलेज के छात्रों ने मनाया जश्न, अपनी सुविधा के अनुसार भाषा में परीक्षा दे पाएंगे छात्र
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ में जिस तरह हिंदी मीडियम स्कूलों का उन्नयन कर उन्हें आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के रूप में बदला जा रहा है उसी तरह सरकार द्वारा हिंदी मीडियम कॉलेज को भी अंग्रेजी माध्यम में बदलने का निर्णय लिया गया है।
बिलासपुर के साइंस कॉलेज को अंग्रेजी मीडियम कॉलेज बनाने और प्रबंधन के आदेश पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों को राहत दी है।
दरअसल छात्र अंग्रेजी माध्यम में कॉलेज के उन्नयन होने से परेशान नजर आ रहे थे इसके लिए उन्होंने आंदोलन का भी सहारा लिया था जब बात नहीं बनी तो छात्रों ने हाईकोर्ट में प्रबंधन के इस फैसले को चुनौती दी थी।
जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए छात्रों के पक्ष में फैसला सुनाया है और सभी छात्रों को अपनी सुविधा के अनुसार भाषा में परीक्षा देने का आदेश दिया।जिसके बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई इसके बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने साइंस कॉलेज में जश्न मनाया।