गैंगवार के बाद से ग्यारह मई तक गिरफ्तार हुए ग्यारह आरोपी,निगरानी बदमाश का पुलिस ने निकाला था जुलूस

बिलासपुर–बिलासपुर के थाना तारबहार क्षेत्र के अंतर्गत पुराना बस स्टेंड से अग्रसेन चौक जाने वाले मार्ग में स्थित बार के सामने हुए गैंगवार में हुई चाकूबाजी में अब तक ग्यारह आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है।जहा पर पुलिस ने इन आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन को बरामद कर जप्त किया।

निगरानी बदमाश की गिरफ्तारी और पुलिस ने निकाला जुलूस

इस मामले पुलिस ने इस गैंग के सरगना रितेश निखारे उर्फ मैडी और उसके दो अन्य साथी विदेशी विराज ध्रुव उर्फ गोलू और रूपेश दुबे को बुधवार को मुंगेली जिले से देर रात एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इन तीनो आरोपियों को धरदबोचा।

पुलिस के अनुसार बताया जा रहा की ये तीनों आरोपी मुंगेली जिले के एक पुरान नामक गांव के एक फार्म हाउस में छुपे हुए थे।और अपने बचने के लिए बकायदा चौकीदार रखे हुए थे।जो पुलिस को देखकर उनकी आंखों में सर्च लाइट दिखा कर शोर मचा दिए थे।जिसके कारण ये तीनों आरोपी मौका पाकर बीस एकड़ में फैले गन्ने के खेत में करीब दो किलोमीटर तक भागने के बाद सायबर सेल के पुलिस कर्मियों के हत्थे चढ़ गए।

जिसके बाद तीनो आरोपियों गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया।और थाना तारबाहर से पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य मार्ग से पैदल इन तीनो आरोपियों का जुलूस निकाल कर न्यायलय ले जाया गया।

गिरफ्तारी का सिलसिला जारी

थाना तारबाहर की पुलिस ने बीते दिनों हुई इस गैंग वार की घटना के सामने आने के बाद अपनी जांच पढ़ताल में मोबाइल फोन और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंच कर उनको गिरफ्तार कर रही है।और उसी कड़ी में अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की जिसमे आदित्य प्रकाश दुबे पिता अनिल कुमार दुबे उम्र 24 वर्ष पता झंडा चौक हेमू नगर थाना तोरवा बिलासपुर,सोनू माली पिता संतु माली उम्र 32 वर्ष निवासी जबड़ा पारा थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को न्यायलय में पेश किया गया जहा से इनको भी जेल भेज दिया गया।

जप्ती –इस गैंगवार में की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने जिस हथियार और वाहनों का प्रयोग किया था। उन हथियारों और वाहनों को पुलिस ने बरामद कर जप्त कर लिया है।पुलिस ने अब तक कुल घटना में प्रयुक्त हथियार और 4 कार, 3 स्कूटी और 1 बाइक बरामद कर जप्त की है।

कार्रवाई आगे भी जारी

इस मामले में पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई को अभी जारी रखी हुई है। इसमें अभी और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।सिसिटिवी फुटेज को और खंगाला जा रहा है।फुटेज का बारीकी से जांच किया जा रहा है।पुलिस इस मामले में कोई भी कमी नही छोड़ रही है।

Related Articles

Back to top button