कोरोना काल की वजह से आई त्रासदी के बाद छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की मांग,पूर्ण फीस माफी की मांग को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा
रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
बिलासपुर-कोरोना काल की वजह से आई त्रासदी के बाद अभी भी निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।कोरोना काल की वजह से लगे लोग 21 कारण हजारों लाखों नौकरियां जहां खत्म हो गई है।
तो वही बेरोजगारी की दर भी कई गुना अधिक बढ़ गई है और इस वजह से निम्न वर्ग और मध्यमवर्गीय लोगों को अपने परिवार के पेट पालने के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। इसके साथ बढ़ती महंगाई ने भी लोगों की नींद उड़ा रखी है जिस वजह से अर्थव्यवस्था का बोझ के तले आज आम आदमी दबता नजर आ रहा है। समाज में शिक्षा मानव के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है और जिस तरह महंगाई बढ़ रही है शिक्षा भी लगातार महंगी होती जा रही है।
और अब कोरोना काल की वजह से अच्छी शिक्षा आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है इसी को लेकर आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बिलासपुर कलेक्टर के पास पहुंचे।छात्र-छात्राओं ने कोरोना काल के दौरान लचर हो चुकी अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए स्कूल फीस को पूर्ण रूप से माफ किए जाने की मांग की छात्रों ने कहा कि इस समय परिवारिक अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है इस वजह से मध्यमवर्गीय और निम्न वर्ग के परिवार के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कीमत अदा करने की स्थिति में नहीं है। इस वजह से शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए छात्रों के हित में फैसला लेकर स्कूलों की फीस को पूरी तरह माफ करना चाहिए।