
गांव के बाद अब शहर में भी धर्मांतरण विवाद से मचा बवाल…..पत्नी और बच्चा पहुंचे सिविल लाइन थाना…पति पर लगाया जबरन प्रार्थना करने दबाव बनाने का आरोप…
बिलासपुर–गांव के बाद अब शहर में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित भारतीय नगर में रहने वाले सोनी परिवार में विवाद खड़ा हो गया है। परिवार की बहू अपने बच्चे के साथ थाने पहुंची और पति पर गंभीर आरोप लगाए।
पीड़िता का कहना है कि उसके पति द्वारा घर पर रोज़ ईसाई धर्म की प्रार्थना करने का दबाव बनाया जाता है। उसने यह भी आरोप लगाया कि पूरे परिवार को जबरन धर्मांतरण की ओर धकेलने की कोशिश की जा रही है। पत्नी ने स्पष्ट कहा कि उसकी इच्छा के खिलाफ लगातार प्रार्थना करने और धर्म बदलने का दबाव झेला जा रहा है।
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान हिंदू संगठन के सदस्य भी थाने पहुंचे और घटना का विरोध जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि महिला की शिकायत पर विवेचना की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह पहली बार नहीं है जब बिलासपुर में धर्मांतरण का विवाद सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहरी इलाके में भी ऐसे मामले उठने लगे हैं, जिससे समाज में नई बहस छिड़ गई है।