अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजधानी के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किया विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़– देश में लगातार शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में कृषि विभाग में योग्यता अनुसार नौकरी के लिए राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजधानी के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत 6 वर्षों से लंबित कृषि विभाग में भर्ती प्रक्रिया को लेकर (RAEO,RHEO, Agriculture Teacher आदि) के लिए कृषि छात्र शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करते हुए कृषि मंत्री के बंगले पर जाकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन इन छात्रों को पुलिस ने कृषि मंत्री के बंगले तक जाने से रोका जब उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
बेरोजगार कृषि छात्रों को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर से 16 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में छात्रों द्वारा तहसीलदार के माध्यम से कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ,तथा 7 दिनों का समय दिया गया यदि इन 7 दिनों के अंदर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं करती, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और पूरे कृषि छात्र अनिश्चितक़ालीन प्रदर्शन करेगी।
पुलिस ने इस प्रदर्शन में अनेक छात्र नेताओं को गिरफ्तार किये गए ।गिरफ्तार छात्रों के
निखिल तिवारी, संदीप तांडव, आकाश चंद्रा, शिवम योगी,प्रेम साहू, संजय जायस्वाल,आयुष सोनी, योगेश साहू, नितेश वर्मा, प्रमोद पटेल, तन्मय, सूरज, शिव, पुष्परंजन।