बिलासपुर सहित प्रदेश के अमन-चैन व उन्नति के लिए अमर अग्रवाल ने अजमेर शरीफ भेजी चादर
बिलासपुर–प्रति वर्ष की तरह पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती रहमतुल्लाह अलेहै के 811 सालाना उर्स के मुबारक मौके पर अपनी जानिब से अक़ीदद के साथ चादर पेश की तथा बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में अमन चैन शांति और उन्नति के लिये दुवा माँगी।विदित है की अजमेर शरीफ की दरगाह हिंदुस्तान की सब से बड़ी दरगाह है।
जहां सालाना उर्स के मुबारक मौके पर प्रधानमंत्री, मंत्री, मुख्यमंत्री सहित सभी प्रमुख व आम जनता अपनी ओर से अक़ीदत पेश कर दुवा माँगी जाती है।अमर अग्रवाल के द्वारा विगत कई सालो से अजमेर शरीफ चादर भेजी जाती रही है।चादर लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष सैयद मक़बूल अजमेर शरीफ रवाना हुये है। इस इस अवसर पर मोर्चा के प्रभारी यूसुफ़ रज़ा बरकाती साहब, महामंत्री नवीन मसीह , शानुल ख़ान, हाजी ज़ुबैर साहब, हफ़ीज़ ख़ान, मंत्री हनीफ़ मोहम्मद,सिकंदर ख़ान उपस्थित रहे।