शहर में बिगड़ते हालात का जिम्मेदार कौन-अमर अग्रवाल

बिलासपुर-भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने निवास में पत्रकारों से बातचीत में शहर के बिगड़ते हालात पर बड़ा बयान दिया है । पूर्व मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के 3 साल में शहर में अपराध बढ़ा है। गुटों में बंटी कांग्रेस, अपराधियो को राजनीतिक संरक्षण दे रही है।एक गुट दूसरे गुट पर कार्रवाई कराने में कांग्रेसी जुटे हैं।राजनीतिक संरक्षण के चलते प्रशासन के हाथ बंधे हैं और बिलासपुर अपराधगढ़ बन गया है । अभी राजनीतिक संरक्षण में अपराध हो रहे हैं।

अपराध नहीं रुके, तो भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ेगी।पूर्व मंत्री ने कहा कि बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल है। रहने के लिए यह सबसे अच्छा शहर माना जाता था, यहां रेलवे, एसईसीएल का मुख्यालय समेत यहां का वातावरण अच्छा था, लेकिन बीते तीन साल में यहां का आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। बिलासपुर का आम आदमी डरा हुआ है। यहाँ के लोगों से मुलाकात होती है, तो वे बताते हैं, कि वे डरे हुए हुए हैं, स्मार्ट बिलासपुर बदहाल बिलासपुर हो गया है। एक सवाल के जवाब में अमर अग्रवाल ने कहा, बिलासपुर शहर में आदमखोर शेर आ गए हैं, ये चिंता का विषय है। शहर में लगातार अपराध हो रहे हैं। शहर में एक दिन ऐसा नहीं होता, जब चोरी, चाकूबाजी, रेप जैसी घटनाएं न हों। ये घटनाएं इसलिए हो रही है, क्योंकि यहां कांग्रेस के 4-5 गुट हैं, जो यहां के अपराधियों के सिपहसालार बने हुए हैं। जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ, उसकी जांच हुई, दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। रेत के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय सरकार अरपा में रिटर्निंग वाल बना रही है।कोऑपरेटिव बैंक के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। डकैती के मामले में खुलासे के बाद जमीन का मामला सामने आया, पर दोषियों पर कार्रवाई नही हुई।शहर के थानों के सामने अपराध हो रहे हैं।नेताओं की सरपरस्ती में घटनाएं हो रही है। कांग्रेस के एक गुट के नेता दूसरे गुट नेता पर कार्रवाई करा रहे हैं। कांग्रेस के सभी ग्रुप अपराधियों का सरगना है। पूर्व मंत्री ने कहा, कि जब भाजपा का शासन था, तब ऐसी घटनाएं नही होती थी, राजनीतिक संरक्षण के कारण घटना होती है। अपराध होते हैं। कांग्रेस की सरकार बिलासपुर में अपराध में अंकुश लगाने में नाकाम है, अगर आपराधिक घटनाओं को रोकने कार्रवाई नहीं होगी, तो भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ेगी।

Related Articles

Back to top button