
अमर अग्रवाल ने बिलासपुर की जनता के साथ झूठ बोलने और आंख में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं किया.. पूरे बिलासपुर को खोदापुर में कर दिया था तब्दील- शैलेश पाण्डेय..
बिलासपुर–बिलासपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे लगातार अलग-अलग वार्डों में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
एक-एक व्यक्ति से मिलकर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे पिछले 5 सालों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बता कर पुनः कांग्रेस सरकार बनाने की अपील जनता से कर रहे हैं।
बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 65 में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय अपनी टीम के साथ जन-जन से मिलने पहुंचे।जहां लोगों ने शैलेश पांडेय का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया इतना ही नहीं लगातार 5 सालों तक जनता के बीच रहने का फायदा भी शैलेश पाण्डेय को मिलता दिखाई दे रहा है।
जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए शैलेश पांडे ने कड़े तेवर के साथ पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल पर जमकर हमला बोला, इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल बिलासपुर में 20 साल से तक विधायक और 15 साल मंत्री रहे लेकिन उन्होंने सिर्फ बिलासपुर वासियों से झूठ बोलने और उनकी आंखों में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं किया।
अमर अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में बिलासपुर को न्यायधानी से खोदापुर में तब्दील कर दिया, शहर की दुर्गति बनाने में अमर अग्रवाल ने कोई कसर नहीं छोड़ा था खोदापुर की वजह से कई परिवार तबाह हो गए।उनके कार्यकाल में योजनाओं में सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ तभी तो कोई भी योजना बिलासपुर में आज तक पूरी नहीं हो पाई।
यह वही अमर अग्रवाल हैं जिन्होंने महिलाओं की मौत पर अट्टहास लगाए थे, बिलासपुर की जनता अच्छे तरीके से जानती है कि किस तरह का व्यवहार उनके साथ किया गया है,और आगे इनके साथ क्या होने वाला है।