बीएनआई बिलासपुर द्वारा शुरू की गई एम्बुलेंस सेवा,कोवीड-19 महामारी के दौरान 500 से अधिक लोगों की गई मदद
रविंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
बिलासपुर-अंतराष्ट्रीय संस्था बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) कि बिलासपुर शाखा ने महामारी के दौरान अनेक सेवाए दी है।मंगलवार को बिलासपुर प्रेसक्लब में पत्रकारों से चर्चा कर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट सेवा द्वारा 500 से अधिक कोविंड प्रभावित संक्रमित मरिज एवं मृतक के परिजनों की मदद की गई.. इस सेवा में कैरियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर ने अपनी ओर से चार-चार एम्बुलेंस उपलब्ध कराए थे.. जिसका संचालन बीएनआई के अभिषेक श्रीवास्तव एवं राकेश मिश्रा द्वारा किया गया।
तो वहीं महामारी के दौरान BNI के सदस्य राजीव अग्रवाल के अपना दास एवं अन्य डॉक्टर कि टीम बनाकर देशभर के करीब 120 से अधिक मरिजो को विडीयो कांफ्रेंसिंग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सहायता दी गई।BNI के सदस्य एवं हेंड ग्रुप के द्वारा निरज जग्यासी के नेतृत्व में अनेक सदस्यों ने सहपरिवार रक्त दान एवं प्लाज्मा दान किये।इसके साथ ही व्यक्तियों को सूखा राशन के पैकेट एवं दवाईयी उपलब्ध कराई गई।
कोविड कि पहली एवं दूसरी लहर के दौरान BNI बिलासपुर द्वारा CMO को 12 ऑक्सीजन सिलेन्डर एवं सेवा एक नई पहल संख्या को 05 ऑक्सीजन सिलेन्डर दिए गए।