
चापड हथियार लेकर घूमते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,आर्म्स एक्ट के तहत चकरभाठा पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर –बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना पेट्रोलिंग में घूम रही पुलिस टीम ने एक युवक के पास हथियार बरामद कर उसे हिरासत में लिया है।
चकरभाठा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम घूम रही थी,आरोपी अनिल कौशिक पिता रामलाल कौशिक उम्र 38 वर्ष वार्ड क्रमांक 20 आजाद चौक
परसदा थाना चकरभाठा एक लोहे का चपड़ा करीब 23 इंच दोनों तरफ धार वाला नुकीला फल वाला लेकर घूमते हुए नजर आया जिसे गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।और चकरभाठा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।