सीमेंट से भरी ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की हुई मौत….
बिलासपुर–शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन रविवार को साइकिल सवार 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार देवरीडीह निवासी ऋषि गुजर 62 वर्षीय अपने निवास से मंदिर जाने के लिए रविवार की सुबह दस बजे साइकिल से निकले।
लेकिन घर से कुछ ही दूर पहुंचे की कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी चौक के पास मोड़ पर पहुंचे की दूसरे तरफ से आ रही सीमेंट से भरी साहिल ट्रांसपोर्ट नाम की एक ट्रक ने इनको सामने से अपने चपेट में ले लिया।
जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई।वही घटना की जानकारी लगते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया गाया।घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
लेकिन इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की नो एंट्री होने के बाद भी बड़े और भारी वाहन बेधड़क शहर के मुख्य मार्ग में वह भी भीड़ भाड़ और रिहायसी क्षेत्र में कैसे आ जाते है।लेकिन इन सब से पुलिस प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता।
जिस परिवार वाले के साथ ऐसी दुखद घटना घटती है वही इस दुख को समझ सकता है।पुलिस की नाकामी के कारण ही आज हमको दुख सहना पड़ रहा है।जबकि अभी त्योहार का समय है।ऐसे में बड़े और भारी वाहन का शहर के अंदर प्रवेश करना पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक सवालिया निशान लगाते है।